जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार को एक मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। हाल के पांच महीनों में घाटी में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में दो दर्जन आतंकी मारे गए हैं।
जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकियों में एक शाहिद राथर दो नागरिकों जिनमें एक महिला शकीला और लुरगाम त्राल का एक सरकारी कर्मचारी जावेद अहमद शामिल हैं, की हत्या में शामिल था।
मारे गए आतंकवादियों में दूसरे की पहचान शोपियां क्षेत्र के उमर यूसुफ के रूप में हुई है। जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया। आतंकियों की तरफ से उनपर गोलीबारी होने के बाद सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया।
पिछले कुछ समय में कश्मीर में काफी संख्या में आतंकी मारे गए हैं। पांच महीनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 26 आतंकवादियों को ढेर किया है।