यूपी के बरेली में सड़क हादसे में 7 की मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बड़े सड़क हादसे में मंगलवार को चालक समेत 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे जो अस्पताल से अपना चेकअप करवाकर लौट रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा मंगलवार तड़के बरेली जिले में तब हुआ जब इन लोगों को ला रही तेज रफ्तार एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पहले तो सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराई और फिर एक ट्रक से भिड़ गयी। एम्बुलेंस में चालक और अन्य छह सवार थे और सभी की मौके पर ही मौत हो गई।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह लोग दिल्ली के किसी अस्पताल से चेकअप करवाकर घर लौट रहे थे। सभी छह लोग एक ही परिवार के सदस्य थे जबकि चालक की भी मौत गयी।

इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा अफ़सोस जताया है। सीएमओ के ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट में कहा गया – ‘मुख्यमंत्री ने जनपद बरेली में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।’

एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।