कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश, बीरभूम हत्याकांड की जांच सीबीआई करेगी

राजनीति में हलचल मचाने वाले पश्चिम बंगाल के बीरभूम हत्याकांड मामले को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को घटना के सीबीआई से जाँच के आदेश दिए हैं। इस घटना में घरों के भीतर आठ लोगों को ज़िंदा जला दिया गया था।

जानकारी के मुताबिक कलकत्ता हाईकोर्ट में शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई हुई  जिसमें हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार की केंद्रीय एजेंसी को जांच नहीं सौंपने के अनुरोध को खारिज करने के बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मामले को सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया है।

याद रहे बीरभूम में मंगलवार को भीड़ ने आठ लोगों को जिंदा जला दिया था। यह घटना टीएमसी के एक कार्यकर्ता की हत्या के बाद हुई थी। इसके अलाव इस  कोर्ट में भी ले जाने की कवायद भी हुई है।