कनाडा से अवैध रूप से अमेरिकी में घुस रहे भारतीय परिवार समेत 8 की मौत

अवैध रूप से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे सेंट लॉरेंस नदी में डूबने से दो परिवारों के 8 लोगों की मौत हो गई। कनाडा से अमेरिका में घुस रहे इन लोगों में एक भारतीय परिवार भी शामिल है।

पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि अवैध रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश करने के बाद कनाडा-अमेरिका सीमा के पास एक दलदल में दो बच्चों सहित आठ लोग मृत पाए गए। कनाडा के तटरक्षक बल के साथ हवाई खोज के दौरान क्यूबेक के एक इलाके में पलटी हुई नाव के निकट यह शव मिले।

अधिकारियों ने कहा – ‘संभवता यह सभी लोग कनाडा से अमेरिका में अवैध रूप से घुसने का प्रयास कर रहे थे। उनके शव अकवेस्ने मोहॉक समुदाय के एक लापता व्यक्ति की डूबी हुई नाव के पास पाए गए। कुल आठ शव पानी से बरामद किए गए हैं।’

मोहॉक आदिवासी क्षेत्र क्यूबेक और ओंटारियो के कनाडाई प्रांतों और अमेरिकी राज्य न्यूयॉर्क में फैला हुआ है। मोहॉक पुलिस ने शुक्रवार को कहा – ‘माना जा रहा है कि छह व्यक्ति दो परिवारों से थे। एक परिवार रोमानियाई मूल का और दूसरा भारत का है।’