कनाडा ने भारत से अपने 41 राजनयिको को बुलाया वापस, कॉन्सुलेट सर्विसेज पर भी लगाई रोक

कनाडा ने भारत में मौजूद अपने 41 राजनायिको को वापस बुला लिया है। साथ ही कनाडा ने कर्नाटक, चंडीगढ़ और मुंबई में कॉन्सुलेट सर्विसेज पर भी रोक लगा दी है। 

इसकी जानकारी कनाडा के विदेश मंत्री मेलानी जोली ने गुरुवार को वापस बुलाने की सूचना देते हुए कहा कि कनाडा जुबानी कार्यवाही नहीं करेगा। 

विदेश मंत्री ने कहा कि, “भारत की कार्यवाहियों के चलते ही कनाडा ने अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है। और भारत की कार्यवाही का कनाडा कोई रिस्पॉन्स नही देगा।”

ट्रूडो सरकार के अनुसार राजनायकों को देश छोड़ने का भारत का आदेश अनुचित है जो राजनियक संबंधों को लेकर बने वियना कन्वेंशन का भी उल्लंघन है।