भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी आखिरी क्रिकेट टेस्ट शनिवार को बारिश के कारण पांचवें दिन रद्द कर दिया गया लेकिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया में ७२ साल के बाद सीरीज जीत ली। इस टेस्ट से पहले भारत २-१ से आगे था।
मैच का आखिरी दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच के ड्रॉ होने के साथ ही भारत ने २-१ से सीरीज जीत ली। भारत की यह उपलब्धि ऐतिहासिक है क्योंकि उसने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में ७२ साल बाद सीरीज में हराया है। जीत के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ऐतिहासिक २-१ से जीत को अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया है।
सिडनी टेस्ट में १९३ रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा ”मैन ऑफ द मैच” अलावा ”मैन ऑफ द सीरीज” भी रहे। उन्होंने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल ५२१ रन बनाए। भारत ने एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट मैच ३१ रन से जीता था, हालांकि पर्थ में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को १४६ रन से हराते हुए सीरीज में १-१ वापसी कर ली थी।
इसके बाद मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में भारत ने पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलिया को १३७ रन से मात देकर टेस्ट सीरीज में २-१ की बढ़त बना ली थी।