एलन मस्क ने ट्वीटर के साथ तोड़ दी डील, ट्वीटर मुकद्दमा करेगा

एलन मस्क ने ट्विटर के साथ 44 बिलियन डॉलर की डील तोड़ दी है। ट्विटर मस्क को डील के मुताबिक फेक अकाउंट संबंधी जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाया जिसके बाद मस्क ने डील खत्म करने का फैसला किया। उधर ट्विटर के चेयरमैन ने कहा है कि बोर्ड ने विलय समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बनाई है।

मस्क के वकीलों ने कहा कि ट्विटर फेक या स्पैम खातों की जानकारी के लिए कई अनुरोधों का जवाब देने में विफल रहा या मना कर दिया, जो कंपनी के व्यावसायिक प्रदर्शन के लिए मौलिक है। ट्वीटर की ओर से फाइलिंग में इन वकीलों ने कहा कि ‘ट्विटर समझौते के कई प्रावधानों का उल्लंघन कर रहा है। ऐसा लगता है कि उसने गलत और भ्रामक डील की है, जिस पर मस्क ने मर्जर का फैसला किया था।’

याद रहे जब अप्रैल में मस्क ने प्रति शेयर 54.20 डॉलर कंपनी को ऑफर किए थे तब ट्विटर के शेयर एक्सटेंडेड ट्रेडिंग में 7 फीसदी डाउन थे। मस्क ने सौदे को तोड़ने की धमकी दी थी और कहा कि कंपनी यह सबूत दिखाए कि स्पैम और बॉट खाते 5 फीसदी से कम उपयोगकर्ता हैं, जो सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखते हैं। फैसले के परिणामस्वरूप अरबपति और 16 वर्षीय सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी के बीच लंबे समय तक कानूनी विवाद होने की संभावना है।

इस बीच ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टायलो ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कहा कि बोर्ड ने विलय समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा – ‘ट्विटर बोर्ड मस्क के साथ सहमत मूल्य और शर्तों पर सौदे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

उधर ट्विटर के बोर्ड अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने शनिवार कहा – ‘ट्विटर अमेरिकी अरबपति और उद्यमी एलन मस्क के खिलाफ उन्हें सहमत शर्तों पर सोशल मीडिया कंपनी खरीदने के लिए मुकदमा दायर करेगा। ट्विटर बोर्ड मस्क के साथ सहमत कीमत और शर्तों पर सौदे को बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है और विलय समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है।’