देश में इंडिगो के बाद दूसरी सबसे बड़ी एरलाइंस एयर इंडिया ने 500 नए प्लेन खरीदने की तैयारी कर ली है। एयर इंडिया ने सूचीबद्ध कीमतों पर 100 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के करीब 500 नए विमानों की इस डील पर मुहर लगा दी है। इनमें A320neo, A350s और 737 MAX नैरो बॉडी जेट्स और एयरबस शामिल हैं।
इसे किसी भी एयरलाइन का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांस के एयरबस और प्रतिद्वंद्वी बोइंग के बीच यह सौदा समान रूप से विभाजित है। इसी महीने इस सौद्दे के आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है।
एयर इंडिया 250 एयरबस विमान खरीदने के लिए सहमत हुई है जिसमें 210 सिंगल-आइजल A320neo और 40 वाइड बॉडी A350s के बीच विभाजित है। इसके अलावा 220 बोइंगों विमान में 737 MAX नैरो बॉडी जेट्स के 190, 787 वाइडबॉडी के 20 और 777Xs के 10 विमान शामिल हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरबस और एयर इंडिया ने शुक्रवार को समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। वहीं बोइंग ने 27 जनवरी को एयरलाइन के साथ अपने समझौते पर सहमति व्यक्त कर दी थी। टाटा को एयर इंडिया का स्वामित्व लेने के ठीक एक साल बाद यह समझौता हुआ है। टाटा पहले ही विस्तारा और एयर एशिया के एयर इंडिया के साथ मर्जर का फैसला कर चूका है जिसके बाद यह देश की सबसे बड़ी एयरलाईंस बन जाएगी।
याद रहे एयर इंडिया ने 27 जनवरी को कर्मचारियों को भेजे एक नोट में, कहा था कि वह नए विमानों के लिए एक ऐतिहासिक आदेश को अंतिम रूप दे रही है। जाहिर है
400 नैरो बॉडी के लिए किया गया यह सौदा एयर इंडिया को इंडिगो के साथ दोनों मोर्चों पर लड़ाई का मौका देते हुए क्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय यातायात और घरेलू बाजार का एक बड़ा हिस्सा कब्जाने में मदद करेगा।