राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की शुक्रवार को 16 सदस्यीय कोर कमेटी की बैठक ने शरद पवार के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि, “पार्टी को ही नहीं बल्कि राज्य और देश की राजनीति को भी शरद पवार जी की जरूरत है। एनसीपी कमेटी ने शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। कमेटी के सभी सदस्यों ने ये फैसला सर्वसम्मति से लिया है।“
उन्होंने आगे कहा कि, “कुछ दिनों पहले शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की एक कमेटी गठित कर नए अध्यक्ष चुनने की जिम्मेदारी हमें दी थी। इस कमेटी में मेरा नाम पहला था। जब शरद पवार ने इस्तीफे की घोषणा की थी, तब हम सभी उस कार्यक्रम में थे। इसके बाद से ही उनसे इस्तीफा वापस लेने की अपील की जा रही है।“
प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि, “कमेटी के सभी सदस्य अब शरद पवार के पास जाएंगे और जो प्रस्ताव पास किया गया है, उससे अवगत कराया जाएगा। शरद पवार का पार्टी अध्यक्ष के रूप में जब तक कार्यकाल है, तब तक वह इस पद पर बने रहेंगे। इसके बाद भी पार्टी निर्णय करेगी कि क्या होना चाहिए। कमेटी के इस फैसला के बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं में जश्न शुरू हो गया है।“
आपको बता दें, शरद पवार ने 2 मई को अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के ऐलान के बाद से ही उनके इस फैसले का विरोध जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी व तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने भी गुरुवार को शरद पवार से इस्तीफा देने की अपील की थी।