विपक्ष के साथ-साथ आज भाजपा के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ एनडीए भी शक्ति प्रदर्शन करेगा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया है कि उनकी बैठक में 38 छोटे-बड़े दल शामिल होंगे। यह बैठक आज शाम दिल्ली में अशोक होटल में होगी। बैठक में चिराग पासवान को भी बुलाया गया है जिनके आने से उनके चाचा पारस नाराज बताये जाते हैं।
अभी यह साफ़ नहीं है कि एनडीए की बैठक में टीडीपी और अकाली दल शामिल होंगे या नहीं। अकाली दल सरकार के सामान नागरिक संहिता का विरोध कर रहा है। आज की ये बैठक दिल्ली में हो रही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कल शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बैठक में 38 दल शामिल होंगे।
नड्डा ने कहा – ‘एनडीए का एजेंडा स्पष्ट है। देश सेवा के लिए सबका साथ। हमने किसी का साथ नहीं छोड़ा। सबके साथ हमारा अच्छा बर्ताव है। सबका साथ सबका विकास हमारा मंत्र है। हम न्योता नहीं देते, एजेंडा बताते हैं। इसके साथ खड़ा होना है तो होइए।’
एनडीए की इस बैठक में भाजपा, एआईएडीएमके, शिवसेना शिंदे, एनपीपी, एनडीपीपी , एसकेएम, जेजेपी, आईएमकेएमके, एजेएसयू, आरपीआई, एमएनएफ, तमिल मनीला कांग्रेस, आईपीएफटी, बीपीपी, पीएमके, एमजीपी, अपना दल, एजीपी, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पारस, निशाद पार्टी, यूपीपीएल, एआईआरएनसी, शिरोमणि अकाली दल संयुक्त ढींढसा, जनसेना, एनसीपी अजित पवार, लोक जनशक्ति पार्टी चिराग पासवान, एचएएम, आरएलएसपी उपेंद्र कुशवाहा, एसबीएसपी ओपी राजभर, बीडीजेएस, केरल कांग्रेस, जीएनएलएफ, जनाधिपति राष्ट्रीय सभा, एनपीएफ, यूडीपी, एचएसडीपी, जनसुराज शक्ति पार्टी प्रहार जनशक्ति पार्टी।
नड्डा ने विपक्षी गठबंधन को लेकर कहा – ‘यह फोटो खिंचाने के लिए अच्छा है। स्वार्थ आधारित एकता की बुनियाद खोखली है। यह यूपीए के दस साल के नॉन-गवर्नेंस और करप्शन का टोला है।’