एनजीटी ने अवैध रेत खनन, ओवरलोड ट्रको को अवैध रूप से चलवाने के आरोपों की जांच के दिए आदेश: यूपी

महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के सामने एक और मुसीबत खड़ी हो गई है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने गोंडा के सांसद द्वारा अवैध रेत खनन, ओवरलोड ट्रकों को अवैध रूप से चलवाने के आरोपों की जांच के लिए संयुक्त कमेटी को आदेश दिया है और 7 नवंबर तक इन्हें रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

एनजीटी ने निर्देश दिया है कि कमेटी एक हफ्ते के भीतर उस जगह का दौरा करेगी जहां पर अवैध खनन हो रहा है। इस मामले के तहत एमओईएफ, सीपीसीबी, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त कमेटी कथित अवैध खनन और ओवरलोड ट्रकों के माध्यम से अवैध परिवहन के कारण पर्यावरणीय क्षति की जांच करेगी।

एनजीटी से शिकायत की गई थी कि गोंडा में अवैध रेत खनन, ओवरलोड ट्रकों के चलने से परिवहन और पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। हालांकि शिकायत मिलने के बाद एनजीटी न पर्यावरण मंत्रालय, प्रदूषण अधिकारियों और गोंडा के डीएम को संयुक्त जांच के आदेश दिए है।