राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) गैंगस्टर टेरर फंडिंग मामले में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और गुजरात समेत सात राज्यों में 70 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार एनआईए के हाथ कुछ सबूत भी लगे थे।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का साथी कुलविंदर और पीलीभीत में दिलभाग सिंह नाम के एक व्यक्ति के ठिकानों पर छापेमारी की गयी है। कुछ दिन पहले ही एनआईए ने लखबीर लंडा को आतंकी घोषित किया था।
एनआईए की गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ यह चौथी छापेमारी है और यह छापेमारी सुबह 5 बजे से जारी है। कनाडा में बैठकर पंजाब में आतंक फैला रहे लखबीर लंडा के अलावा गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बरार के करीबियों के ठिकानों पर भी दबिश की गई है।
पंजाब के तरनतारन और फिरोजपुर में कई जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की है। इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ और पीलीभीत, हरियाणा में गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के गांव मोहनपुर स्थित निवास और नारनौल के सेक्टर-1 में उसके एक रिश्तेदार के यहां छापेमारी, गुजरात और राजस्थान में भी कई जगहों पर छापेमारी की गयी है।