उपराष्ट्रपति मिमिक्री मामले में युवक ने दर्ज कराई शिकायत

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 151 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसी के चलते सभी सस्पेंड किए गए सांसद संसद के मकर द्वार पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उसी बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मामला तूल पकड़ गया।

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। डिफेंस कॉलोनी थाने में अभिषेक गौतम नाम के एक वकील ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

अभिषेक ने अपनी शिकायत में उपराष्ट्रपति धनखड़ के अपमान का दावा कर तृणमूल सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

डीसीपी साउथ ने इस बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि संसद में भारत के उपराष्ट्रपति की मानहानि का आरोप लगाते हुए एक वकील ने शिकायत दी है। इसे नर्इ दिल्ली जिले को भेजा जा रहा है और तथ्यों की जांच की जा रही है।