उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार देर शाम हुए बस हादसे में मरने वालों की संख्या 26 हो गयी है। यह सभी मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्री थे। सभी यात्री चारधाम यात्रा पर जा रहे थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब एक बस खाई में जा गिरी। बस में एमपी के पन्ना जिले के 28 तीर्थयात्री और चालक तथा क्लीनर सहित कुल 30 लोग थे। हादसे में अब तक 26 लोगों की मौत हुई है। यह यात्री चारधाम यात्रा पर जा रहे थे।
जीवित बचे यात्रियों ने बताया कि संभवता बस का स्टेयरिंग जाम हो गया था। चालाक ने बीएस को बचाने के लिए पहाड़ से टकराने की कोशिश की लेकिन वह एक पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी।
जान गंवाने वाले यात्रियों के शवों को देहरादून लाया गया है, जहाँ से उन्हें मध्य प्रदेश भेजा जाएगा। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के निकट परिजनों को 5-5 लाख रुपए जबकि गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की बात कही है। घायलों का इलाज भी फ्री किया जाएगा।