उत्तराखंड में जहरीली शराब से १२ की मौत

दस लोग अस्पताल में भर्ती, इनमें कुछ की हालत गंभीर

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में  कच्ची शराब पीने से १२ लोगों की मौत गयी है। एक दर्जन के करीब लोग अस्पताल में भर्ती किये गए हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई गयी है।

जानकारी के मुताबिक घटना भगवानपुर/तेजपुर इलाके के आसपास के कुछ गाँवों की है। यह जहरीली शराब पीने से १२ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।  बताया गया है कि कमसे काम ८-१० लोग बीमार हैं और विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किये गए हैं। जिला कलेक्टर दीपक रावत और एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी तेजुपुर में कैंप कर रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि गांव में अवैध रूप से निकाले जाने वाली कच्ची शराब पीने से ग्रामीणों की मौत हुई है।

मरने वालों में ज्यादा लोग ३० से ५० साल के बीच की उम्र के हैं। जान गंवाने वालों के नाम राजकुमार,  (35 वर्ष) पुत्र राजपाल, जसवीर, चरण सिंह,  धनीराम, संजय, धनीराम, मांगे राम, ज्ञान सिंह, सोराज, चंद्र, मेहर सिंह, ध्यान सिंह, नरेश और जाहरू (भाई) शामिल हैं।

अस्पताल में भर्ती लोग बालूपुर, बिंदु, जहाजगढ़, तेजजूपुर, भलस्वागाज आदि के रहने वाले हैं जबकि सेठ पाल, सुशील, संजय, कुलदीप, धनीराम आदि इलाज के लिए भर्ती किये गए हैं।