कुछ दिन की शांति के बाद अमेरिका और ईरान के बीच फिर तनाव दिखा है। इस बार दोबारा इराक की राजधानी बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमला हुआ है। यह ग्रीन जोन इलाका है और वहां काफी संख्या में सरकारी इमारतें हैं। इस हमले में किस तरह का नुक्सान हुआ है, इसकी अभी जानकारी नहीं है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस इलाके में ईरान की तरफ से रॉकेट दागे गए वहां एयरक्राफ्ट देखे गए हैं। यह हमला ग्रीन जोन में किया गया जहां बहुत सी सरकारी इमारतें हैं। उसी इलाके में कुछ देशों के दूतावास भी स्थित हैं।
जनरल सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने बदले की जो बात कही थी उसके बाद कुछ घटनाओं को छोड़कर थोड़ी शांति दिख रही थी। लेकिन अब यह हमला हुआ है जिससे जाहिर होता है कि ईरान-अमेरिका के बीच तनातनी बनी हुई है।
तीन दिन पहले, १३ फरवरी को, ईरान ने अमेरिका को धमकी दी थी कि अगर वे जरा सी भी गलती करेंगे तो ईरान अमेरिका और इजराइल पर हमला करेगा। युद्ध जानकारों के मुताबिक ईरान ऐसे हमले करके अमेरिका पर दबाव की कोशिश कर रहा है। यदि पिछले साल अक्टूबर से हिसाब लगाया जाये तो यह १९वां हमला है।