ऑपरेशन अजय के तहत पांचवीं स्पेशल फ्लाइट, युद्धग्रस्त इजरायल से भारतीय नागरिकों को लेकर सोमवार की सुबह तेल अवीव से भारत के लिए रवाना हुई है।
अब तक लगभग 800 भारतीय को चार्टर्ड फ्लाइट के द्वारा इजरायल-हमास युद्ध के बीच से निकाला जा चुका है। वहीं गाजा में इजरायल की बमबारी रात भर जारी रही।
गाजा में अधिकारियों ने कहा कि, इजरायल के जवाबी हमलों में अब तक कम से कम 2,670 लोग मारे गे हैं, जिनमें से एक चौथाई बच्चे हैं और लगभग 10,000 घायल हुए व एक हजार लोग लापता है।
इजरायल की वायु सेना का लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला जारी हैं। इजरायल की ओर से गोलीबारी का जवाब दिया जा रहा है। इजरायल ने हमास पर बड़े हमले की तैयारी शुरू कर दी है। लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने का अल्टीमेटम भी दिया गया है।