मध्यप्रदेश के इंदौर में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में सेना के एक अधिकारी समेत छह लोगों की मौत हो गयी। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
जानकारी के मुताबिक हादसा इंदौर के तेजाजी नगर थाना इलाके में स्थित रालामंडल के पास का है जहां दो कारों में जबरदस्त टक्कर हो गयी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में मारे जाने वालों में सेना के एक अधिकारी और चार साल का एक बच्चा भी शामिल है।
रिपोर्ट्सके मुताबिक हादसा तड़के हुआ जब दो कारों में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद दोनों वाहनों में बैठे लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और लोगों को गाड़ियों से निकाला।
लोगों ने ही हादसे की जानकारी पुलिस को दी। गाड़ी में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई गयी है।