भारत की सबसे बड़ी उड्डयन कंपनी इंडिगो ने भारत के इतिहास का विमान खरीदने का अब तक का एक बड़ा आर्डर दिया है। इंडिगो ने यूरोप की एयर बस इंडस्ट्री को ए३२० नियो श्रेणी के ३०० विमानों की आपूर्ति का ऑर्डर दिया है। गौरतलब है कि भारत में घरेलू उड्डयन में इंडिगो का एक तरह से एकाधिकार है और उसकी देश की कुल उड्डयन इंडस्ट्री में ४७ फीसदी डोमेस्टिक शेयर है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ए३२० नियो और ए३२१ के अलावा बेड़े में लंबी दूरी वाले ए३२१ एक्सएलआर को भी शामिल करेगी। गौरतलब है कि इंडिगो ने पिछले कुछ महीनों में अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भी इजाफा किया है और अब वह ज्यादा डेस्टिनेशन पर जा रही है। इंडिगो ने इंस्ताबुल, रियाद, हो ची मिन्ह, चेंगदु और यांगून समेत कई अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए पिछले महीनों में उड़ान सेवा शुरू की है।
कंपनी ने सौदे की राशि का अभी खुलासा नहीं किया है लेकिन इस फील्ड के जानकारों के मुताबिक यह ठेका करीब ३३ अरब डॉलर (२.३ लाख करोड़ रुपए अनुमानित) हो सकता है। खरीद को लेकर इंडिगो ने आधिकारिक रूप से कहा – ‘यह एयरबस के लिए किसी एक एयरलाइन से सबसे बड़ा ऑर्डर होगा।’ इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रोनोजॉय दत्ता के हवाले से कंपनी ने कहा – ‘यह ऑर्डर हिस्टोरिक है। भारत में विमानन क्षेत्र में वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है। हम और ग्राहकों को सेवा और कम किराए की पेशकश समेत अपने अन्य वादे पूरा करने की राह पर हैं।’
इंडिगो ने कहा – ‘एयरलाइन ने ए३२१ एक्सएलआर को शामिल करने का निर्णय किया है क्योंकि हमें अपने परिचालन का दायरा बढ़ाने की जरूरत है।’