आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में दी क्लीन चिट

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स मामले में क्लीन चिट दे दी है। आर्यन के खिलाफ ठोस सबूत नहीं मिलने के चलते यह फैसला लिया गया है।

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार आर्यन खान समेत 6 लोग चार्जशीट का हिस्सा नहीं है। आर्यन के साथ अविन साहू, गोपाल जी आनंद, समीर साइगन, भास्कर रोड़ा और मानव सिंघल इन छह लोगों में शामिल है।

आपको बता दे, एंटी ड्रग एजेंसी ने इस मामले में करीब छह हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, साथ ही 14 आरोपियों के नाम दर्ज किए गए है। इस मामले में तय समय में चार्जशीट दाखिल करने में जांच एजेंसी नाकाम रही थी।

हालांकि जांच एजेंसी को कोर्ट ने मार्च में दो महीने का अतिरिक्त समय दिया था और तीन अक्टूबर को आर्यन को मुंबई के तटीय इलाके मे क्रूज जहाज से एनसीबी ने आर्यन को गिरफ्तार भी किया था साथ ही इस मामले में आर्यन खान समेत 19 लोगों को आरोपी बनाया था।