आतंकी हमले में एक पार्षद और पुलिसकर्मी की जान गई

होली के दिन जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर इलाके में नगर पालिका के दफ्तर पर सोमवार को आंतकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों के फायरिंग में ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) के एक सदस्य और उनके निजी सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य शख्स घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने सोपोर में बीडीसी सदस्य रियाज अहमद और उनके सुरक्षाकर्मी शफात अहमद पर आमने सामने से गोली मार दी। हमले में रियाज और शफात की मौकेपर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
आतंकी हमले के बाद एजेकेपीसी के अध्यक्ष शफीक मीर ने कहा कि एक स्थानीय पार्षद की मौत हुई है, जबकि एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि मैं फिर से कहता हूं कि जम्मू-कश्मीर के पंचायत नेताओं को सुरक्षा दी जानी चाहिए। हमने तीन-स्तरीय पंचायत प्रणाली बनाकर अपना काम किया है, लेकिन केंद्र सरकार हमें सुरक्षित करने में विफल रहा है।
इस बीच, कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने एसएसपी सोपोर को घटनास्थल पर मौजूद उन चार पीएसओ को निलंबित कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
फ़ोटो कैप्शन : सोपोर में हमले में शहीद जवान शफकत और पार्षद रियाज अहमद को खिराज ए अकीदत पेश