आईसीएमआर की स्टडी में बड़ा खुलासा हुआ, चमगादड़ के सैंपल में कोरोना मिला

भारत में चमगादड़ों के सैंपल में कोरोना पाया गया है। सात राज्यों में इसे लेकर आईसीएमआर ने परीक्षण किया था जिससे यह बड़ा खुलासा हुआ है।

आईसीएमआर ने इसे लेकर जो अध्ययन किया था उसमें यह बात सामने आई है। पहले भी यह आशंका जताई जाती रही है कि मानव में कोरोना का विषाणु चमगादड़ से आया है। चीन में इसे लेकर यह कहा गया था जहाँ जानवरों का व्यापार बड़े पैमाने पर होता है। इसे बाद आईसीएमआर ने इसे लेकर अध्ययन किया।

यह अध्ययन आईसीएमआर ने भारत के सात राज्यों में किया। उनके सैंपल लिए गए और उनका अध्ययन किया गया। अब आईसीएमआर के वैज्ञानिकों ने कहा है कि चमगादड़ के इस सैंपल में कोरोना के वायरस (विषाणु) मिले हैं।

आज जबकि कोरोना ने दुनिया भर में तबाही मचा राखी है, इसे बहुत बड़ी खोज कहा जाएगा। वो भी तक जब चीन पर यह आरोप लग रहे हैं कि कोरोना परिवार का कोविड-१९ वायरस उसके वारफेयर कार्यक्रम का हिस्सा है। ऐसे में आईसीएमआर का खुलासा दुनिया के वैज्ञानिकों के लिए बहुत अहम है।