दुर्दांत आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ( आईएस) ने श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है। इन धमाकों में अब तक ३२१ लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दस भारतीय भी शामिल हैं।
ब्लास्ट की जिम्मेवारी इस्लामिक स्टेट ने अमाक समाचार एजेंसी के जरिये ली है जो उसकी समर्थक एजेंसी मानी जाती है। आईएस ने श्रीलंका में यह बम विस्फोट करने का दावा किया है। श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के मौके पर गिरजाघरों और आलीशान होटलों को निशाना बनाकर आत्मघाती हमले और आठ सिलसिलेवार शक्तिशाली धमाके किये गये थे। इन धमाकों में अब तक १० भारतीयों समेत ३२१ लोगों की मौत हो चुकी है।
श्रीलंका ने इन धमाकों को देश के अब टेक के सबसे भयंकर ब्लास्ट बताया है। रविवार के हमले के बाद श्रीलंका में तत्काल कर्फ्यू लगा दिया गया था। चर्चा थी कि श्रीलंका में पिछली रात इमरजेंसी लग सकती है हालाँकि ऐसा नहीं हुआ है।