प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में पोस्टर लगाने के मामले में अब गुजरात के अहमदाबाद में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शहर के काफी हिस्सों में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर लगाए गए थे जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये गिरफ्तारियां आम आदमी पार्टी के पीएम मोदी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी पोस्टर अभियान शुरू करने के एक दिन बाद हुई हैं। आप ने भाजपा के खिलाफ ये पोस्टर अभियान देश भर में 11 भाषाओं में शुरू किया है।
याद रहे राजधानी दिल्ली में दीवारों पर पीएम के विरोध में हजारों पोस्टर दिखाई दिए थे, जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी। इसमें 49 एफआईआर दर्ज की गईं और 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए लोगों में से दो प्रिंटिंग प्रेस के मालिक थे। आप ने यह पोस्टर अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू के अलावा, गुजराती, पंजाबी, तेलुगु, बंगाली, उड़िया, कन्नड़, मलयालम और मराठी में जारी किए हैं