अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में आज से शुरू होगी चर्चा, राहुल गांधी करेंगे शुरुआत

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर आज (मंगलवार) से बहस शुरू होनी है और यह तीन दिन तक होगी। विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बहस की शुरूआत करेंगे और उनके बाद कांग्रेस के अन्य सांसद अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 तारीख को इसका जवाब देंगे। साथ ही चर्चा के दौरान भाजपा की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमन, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और किरेन रिजीजू सहित अन्य 10 सांसद बहस में हिस्सा लेंगे।

लोकसभा में कुल सीटें 543 है इनमें 4 खाली हैं मौजूदा संख्या 539 हैं और बहुमत का आंकड़ा 271 है। वहीं एनडीए 331 है इनमें- बीजेपी 301, शिवसेना 13, एलजेएसपी 6, अपना दल 2, एआईएडीएमके 1, एनपीपी 1, एमएनएफ 1, एजेएसयू 1, एसकेएम 1, एनपीएफ 1 और निर्दलीय 2 है।

वहीं विरोध में कांग्रेस 51, डीएमके 24, जेडीयू 5, आईयूएमएल 3, जेकेएनसी 3, जेएमएम 1, केरल कांग्रेस एम 1, वीसीके 1, आरएसपी 1, शिवसेना उद्धव ठाकरे 6, टीएमसी 23, सपा 3, लेफ्ट 5, आप 1, कुल संख्या 143 है।

यूपीए का हिस्सा नहीं लेकिन विरोध में अन्य 18 पार्टियां है इनमें- बीआरएस 9, एआईएमआईएम 2, एसएडी 2, एआईयूडीएफ 1, आरएलपी 1, एसएडी एम 1, जेडीएस 1, निर्दलीय 1 है।

तटस्थ लेकिन अविश्वास प्रस्ताव का विरोध 37 हैं इनमें- वाईएसआरसीपी 22, बीजेडी 12, टीडीपी 3 है। और वॉकआउट बीएसपी 9 हैं।