अमेरिका के न्यूयॉर्क के रिचमंड हिल्स इलाके में दस दिन के भीतर दूसरे हमले में हमलावरों ने दो सिखों को घायल कर दिया। घटना के समय दोनों सैर कर रहे थे और दो हमलावरों ने उन्हें डंडे से पीटते हुए उनकी पगड़ियां उतार थीं। इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना मंगलवार की है। इसी जगह दस दिन पहले भी एक ऐसा हमला हुआ था। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और इसे एक ‘निंदनीय’ घटना बताया है। दूतावास ने कहा कि उसके अधिकारी घटना की जांच कर रही पुलिस के संपर्क में हैं। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने भी हमले की निंदा की है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा – ‘रिचमंड हिल में हमारे सिख समुदाय के खिलाफ एक और घृणित हमला। दोनों पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए।’
न्यूयॉर्क स्टेट ऑफिस के लिए चुनी गई पहली पंजाबी अमेरिकी महिला जेनिफर राजकुमार ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा – ‘हाल के सालों में सिख समुदाय के खिलाफ घृणा अपराधों में 200 फीसदी की चिंताजनक बढ़ौतरी हुई है। मैंने अपने सिख अमेरिकी परिवार के खिलाफ इस सप्ताह हुई दोनों घटनाओं के तुरंत बाद एनवाईपीडी से बात की।’
इस बीच दिल्ली में सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने हमले से जुड़ा वीडियो साझा किया है। उन्होंने घटना की जांच की मांग करते हुए कहा – ‘रिचमंड हिल में ठीक उसी स्थान पर 10 दिन के भीतर दो सिखों पर दूसरा हमला। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा, इसकी जांच और दोषियों की जवाबदेही ठहराने की मांग करते हैं।’