अमृतसर में आधी रात करीब 12.30 बजे स्वर्ण मंदिर के पास ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। ब्लास्ट गलियारा साइड स्थित श्री गुरु रामदास सराय के पास हुआ है।
धमाका उस समय हुआ जब पूरा इलाका हाई अलर्ट पर है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी। सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गर्इ है और पिछले दिनों एनआईए ने भी मौके पर जाकर मामले की पूरी जांच की थी।
आपको बता दें, अमृतसर में पिछले 5 दिनों में यह तीसरा ब्लास्ट हुआ है। सबसे पहला ब्लास्ट 6 मई को स्वर्ण मंदिर की तरफ जाने वाली हेरिटेज स्ट्रीट पर हुआ था। दूसरा ब्लास्ट 8 मई को उसी जगह एक और ब्लास्ट हुआ था। इसके बाद सोमवार को भी धमाका हुआ था।
देर रात हुए इस धमाके पर पंजाब पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने कहा कि, “देर रात एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी थी। ये विस्फोट भी हो सकता है लेकिन अभी इसकी जांच की जा रही है।“