कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर हमले की साजिश रच रहे तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने शुक्रवार एक मुठभेड़ में मार गिराया। यह मुठभेड़ अभी भी जारी है। इन आतंकियों में इलाके में लम्बे समय से सक्रिय हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी अशरफ मौलवी भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ कश्मीर के अनंतनाग इलाके के बटकूट पहलगाम इलाके के पूर्व में स्थित सिरचन टॉप के जंगलों में चल रही है। इस मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर कर दिए गए हैं जो अमरनाथ यात्रा पर हमला करने की साजिश रच रहे थे।
जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक इन आतंकियों के निशाने पर अमरनाथ यात्रा था। बता दें बता दें अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है ,जिसमे देशभर से पांच लाख से ज़्यादा यात्री हिस्सा लेंगे। आशंका है कि मुठभेड़ स्थल पर अभी एक से दो आतंकी छिपे हुए हैं जिनकी खोज की जा रही है। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच वहां अभी भी मुठभेड़ जारी है।
यह इलाका घने जंगल से घिरा है लिहाजा मुठभेड़ में परेशानी आ रही है। आतंकी जंगल में छिपे हैं और सुरक्षा बलों पर गोलियां चला रहे हैं जिसका मुहंतोड़ जवाब सुरक्षा बल दे रहे हैं।