मॉब लिंचिंग बिहार के बाद अब झारखंड में मौत का काला साया लेकर आई है। झारखंड से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है जिसके मुताबिक वहां एक महिला समेत चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है।
घटना के मुताबिक महिला सहित चार लोगों को भीड़ ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना रविवार तड़के तीन बजे की है। मामले में करीब १२ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रामीणों के एक ग्रुप ने तीन घरों को घेरकर हमला बोल दिया। वे सभी लोगों को घर से उठाकर गांव के बाहर ले गए। आरोप के मुताबिक वहां इन लोगों ने उठाकर लाये लोगों को लाठी-डंडों से इतना पीटा कि चार लोगों की जान चली गयी। ग्रामीणों ने जिन लोगों की ह्त्या की उनमें एक महिला भी है।
मृतकों की पहचान फगनी देवी, चंपा भगत, सुना भगत और पेटी भगत के रूप में हुई है। हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि पीड़ित जादू टोना में शामिल थे। अंधविश्वास के कारण उनकी हत्या हुई है।