अफगानिस्तान के काबुल में स्कूल में विस्फोट; 6 लोगों की मौत, कई गंभीर घायल  

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक स्कूल में एक के बाद एक तीन ब्लास्ट होने से कमसे कम 6 लोगों  है जबकि दर्जनों घायल हो गए हैं। इनमें कई की हालत गंभीर है लिहाजा मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। जान गंवाने वाले लोग शिया समुदाय के हैं।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अफगान सुरक्षा और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि  यह ब्लास्ट पश्चिमी काबुल में एक हाई स्कूल में हुए। इनमें ‘कई लोग’ मारे गए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में मरने वालों की संख्या 6 बताई गयी है।

काबुल के तालिबान सरकार के कमांडर के प्रवक्ता खालिद जादरान ने ब्लास्ट को लेकर एक बयान में कहा – ‘एक हाई स्कूल में, तीन विस्फोट हुए हैं। इस हमले में हमारे शिया लोग हताहत हुए हैं।’

इस्लामिक स्टेट सहित सुन्नी आतंकवादी समूह शिया हजारा समुदाय के लोगों को निशाना बनाते रहे हैं। अब एक बार उनपर हमला किया गया है। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।