दिल्ली मेट्रो ने जी-20 के मद्देनजर ‘टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड्स’ की सुविधा शुरू की है। जिस प्रकार डीटीसी बस में पास बनवा कर आप सारा दिन घूम सकते है ठीक उसी तरह दिल्ली मेट्रो ने भी यह सेवा शुरू की है। किंतु इसका फायदा केवल 4 से 13 सितंबर यानी अगले 10 दिनों तक ही उठा सकते हैं।
टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड्स की 1 दिन वैलिडिटी वाला कार्ड 200 रुपये में बनाया जा सकेगा। वहीं 3 दिन के लिए 500 रुपये अदा करने होंगे। बता दें इसमें 50 रुपये रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट है।
यह कार्ड कुल 36 स्टेशनों पर मिलेगा। इन स्टेशनों में- कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नई दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जोर बाग, दिल्ली हाट, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली हाट, लाल किला, दिल्ली गेट, आईटीओ, मंडी हाउस, जनपथ, खान मार्केट, जेएलएन स्टेडियम, जंगपुरा, लाजपत नगर, बाराखंबा रोड, रामकृष्ण आश्रम मार्ग, झंडेवालान, सुप्रीम कोर्ट, इंद्रप्रस्थ, साउथ एक्सटेंशन, सरोजनी नगर, छतरपुर, कुतुब मीनार, हौज़ खास, नेहरू प्लेस, कालकाजी मंदिर, अक्षरधाम, टर्मिनल 1 आईजीआई एयरपोर्ट और करोल बाग शामिल हैं।