अंबाला के पास बस को ट्राले ने मारी टक्कर; 8 लोगों की मौत, कई घायल  

एक बड़े हादसे में हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार तड़के आठ मजदूरों की जान चली गयी जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।  

यह हादसा सुबह करीब पौने पांच के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 344) पर चंडीगढ़-यमुनानगर मार्ग पर स्थित गांव ककड़ माजरा के पास हुआ। हादसा तब हुआ जब बरेली उत्तर प्रदेश से हिमाचल के बद्दी जा रही एक डबल डेकर बस ककड़ माजरा के पास सड़क किनारे खड़ी थी कि पीछे से आ रहे एक ट्राले ने उसे भीषण टक्कर मार दी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्राला टक्कर लगने के बाद हाईवे पर बने डिवाइडर को पार कर दूसरी तरह पलट गया। हादसे के बाद घायलों और अन्य की चीख-पुकार मच गई। वहां उपस्थित लोगों ने बस में सवार लोगों को निकाला और घायलों को शहजादपुर सीएचसी और कुछ को पंचकूला सरकारी अस्पताल में भेजा गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जिनमें महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद हाईवे पर दो घंटे तक जाम लगा रहा। बरेली से आई बीएस में करीब 70 सवारियां थीं। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

घायलों को हादसे के बाद अलग-अलग अस्पताल में रेफर किया गया। इनमें से सात  अंबाला छावनी तो कुछ अंबाला सिटी और पंचकूला भेजे गए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई गयी है।