महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके में तीन मंजिला इमारत ढहने के कारण हुए हादसे में अब तक 39 लोगों के शव मिले हैं। आशंका है कि मलबे से और शव अभी मिल सकते हैं। यह हादसा सोमवार सुबह हुआ था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक जो शव मिले हैं, उसमें मरने वाले 15 बच्चे भी शामिल हैं और यह सभी 15 साल से कम उम्र के हैं। अभी तक 25 लोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया है। इनमें कुछ काफी घायल हैं और उन्हें भिवंडी और ठाणे के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार की रात भारी बारिश के कारण राहत अभियान में कुछ दिक्कत आई, हालांकि इसके बावजूद अभियान जारी रहा। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मलबे से जो शव निकले हैं, उनकी हालत बहुत खराब है। इसका एक कारण तो वक्त काफी हो दूसरा उनपर मलबा गिरने से उनके शरीर के कई हिस्से टूट-फूट गए हैं। याद रहे हादसा हुए अब लगभग 58 घंटे हो चुके हैं।
इस बीच इमारत गिरने के मामले में नगर निकाय के दो अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। इमारत ‘गिलानी भवन’ के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एनडीआरएफ और टीडीआरएफ के जवान रहत और बचाव कार्य कर रहे हैं।