क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार को 24वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच मुकाबला होना है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है।
बता दें ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच अब तक वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केवल दो ही मुकाबले खेले गए हैं और इन दोनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 4 मैचों में दो जीत के बाद 4 अंक लेकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। और सेमीफाइनल में जाने के लिए उन्हें इस स्थान पर बरकरार बने रहना होगा।
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में- पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श शामिल है।
वहीं बात करें नीदरलैंड टीम की तो इसमें- स्कॉट एडवड्र्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट, वेस्ली बारेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद शामिल है।