चाट मसाला

पुराने जख्मों पर मारिए न किक भाई
सलमान किक से धूम मचा रहे हैं, निखिल आडवाणी से अपने बैनर की हीरो के कई दृश्य रीशूट करा रहे हैं, सानिया मिर्जा की ट्विटर पर तारीफ कर रहे हैं, परिवार संग ईद मना रहे हैं, लेकिन कैटरीना कैफ को नहीं भूल पा रहे हैं. और कैट से ज्यादा याद उन्हें उनकी कैट के ताजातरीन प्यार रणबीर कपूर आ रहे हैं. सुस्त नहीं चुस्त खबर है कि किक के आइटम सांग की शूटिंग के दौरान फ्री टाइम में भाई ने नरगिस फाखरी के राॅकस्टार हीरो रणबीर का जिक्र बार-बार छेड़ा और रणबीर की खूब बुराई की. उन्होंने नरगिस को भी चाभी मारी ताकि वे रणबीर के बारे में कुछ नया-बुरा बोलें, लेकिन नरगिस मासूम बनी रहीं, और लांछन के इस खेल के लालच में नहीं आईं. नरगिस का असहयोगात्मक रवैया देख सलमान ने उन्हें आगे से किसी फिल्म में न लेने का मन जरूर बना लिया होगा, लेकिन कैट की काटती यादों से भाई को लगती किक का इलाज कैसे होगा? शायद कैट की लुक-अलाइक से.

karan_johar_20120101_125118कंचों से मारेंगे करण, गर लिया पंगा
सितारे जब कबड्डी का लुत्फ ले रहे थे, करण जौहर कबड्डी खेलकर जीत रहे थे. खबर है कि पहले रोहित शेट्टी करण के लिए एक फिल्म बनाने वाले थे लेकिन शाहरुख से उनकी बढ़ती नजदीकियों से मुंह फुलाए बैठे करण ने उस डील पर कील मार दी. ऐसा ही हुआ रणवीर सिंह के साथ जिनके लिए अब धर्मा प्रोडक्शन्स के दरवाजे बंद हैं. रणवीर ने जिस दिन शुद्धि छोड़ भंसाली की बाजीराव मस्तानी साइन की थी, उसी दिन से करण उनके जानी दुश्मन बन गए, और जेब में कंचे लेकर चलने लगे. काश कि रणवीर इमरान खान का हश्र देख लेते. सालों से करण के पसंदीदा इमरान की तीन लगातार फ्लाप फिल्मों के बाद न सिर्फ करण ने उन्हें अपनी अगली फिल्म से बाहर किया, अपने दोस्त-यारों की फैंटम प्रोडक्शन्स की भावेश जोशी से भी किक आउट करा अपने करंट फेवरेट सिद्धार्थ मल्होत्रा को उसमें फिट करा दिया. कहीं कबड्डी टीम की तरह करण के सताए रणवीर-इमरान को कंचा खेलने वालों की टीम न खरीदने पड़ जाए, घर-परिवार का खर्चा निकालने के लिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here