देश में 70 साल बाद चीतों की वापसी हुई हैं। नामीबिया से विशेष विमान आठ चीते लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट उतर चुका हैं। और अब इन चीतों को भारतीय वायु सेना के चिनुक हेलिकॉप्टर से कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया है।
शनिवार की सुबह विशेष विमान द्वारा चीते ग्वालियर के महाराजपुरा पहुंचें। इन आठ चीतों में पांच मादा जिनकी उम्र दो से पांच साल के बीच और तीन नर चीते उनकी आयु 4.5 साल से 5.5 साल के बीच हैं, यह नामीबिया की राजधानी विंडहोक से विशेष मालवाहक विमान 747-400 के जरिये ग्वालियर हवाई अड्डे पर लाए गए है।