चमोली जिले में अलकनंदा नदी किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मौत

एक बड़े हादसे में उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मौत हो गयी है। इस हादसे में 7 लोग घायल हुये हैं जिनमें पुलिस के कर्मी भी शामिल हैं। बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिये हैं। यही हादसा तब हुआ है जब राज्य के अनेक स्थानों पर लगातार बारिश हो रही है। धामी ने हादसे पर ट्वीट करके कहा – ‘चमोली में बेहद दुखद घटना का समाचार मिला है। वहां 15 लोगों के हताहत होने की जानकारी अभी तक मिली है। इस घटना के मजिस्‍ट्रेट जांच के आदेश दे दिये गए हैं।’