कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की चेतावनी के बावाजूद उत्तराखंड कैबिनेट ने 1 अगस्त से कक्षा 6-12 के छात्रों के लिए राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने की मंजूरी दे दी है।
सरकार ने देश में करोना के बढ़ते केसिस को देखते हुए साल 2021 में 10वीं और 12वीं दोनों की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर ऐतिहासिक फैसला लिया था ।
उत्तराखंड राज्य सरकार ने 1 जुलाई से राज्य के सभी स्कूल डिजिटल माध्यम से खोलने का फैसला किया था. राज्य के स्कूलों में 30 जून, 2021 तक बंद रहे।
नए अपडेट के मुताबिक उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम इस हफ्ते जारी कर सकता है. बता दें, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी।