सुप्रीम कोर्ट से आज़म खान को प्रचार के लिए जमानत नहीं, हाई कोर्ट जाने की दी सलाह

समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान को सर्वोच्च न्यायालय से चुनाव के लिए अंतरिम जमानत देने से इंकार किया है। सर्वोच्च अदालत ने जल्द सुनवाई के लिए मंगलवार को उन्हें हाई कोर्ट जाने की सलाह दी।

आज़म खान करीब दो साल से उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद हैं। वे रामपुर से सांसद भी हैं। बता दें आजम खां अंतिरम जमानत के लिए सर्वोच्च न्यायालय पहुंचे थे। उन्होंने अपनी अर्जी में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार की इजाजत के लिए अंतरिम जमानत का आग्रह किया था। उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को 16 जनवरी को  जमानत मिली थी।

आज़म खान की विधायक पत्नी तजीन फात्मा भी जमानत पर हैं। इन सभी पर कई मामलों में केस दर्ज हैं। बता दें जमानत मिलने के बाद बाहर आकर अब्दुल्ला आजम ने जेल में बंद पिता आजम खां की जान को खतरा बताया था। साथ ही यह भी कहा था कि यदि उनके पिता को कुछ हुआ तो इसके लिए सरकार और जेल प्रशासन जिम्मेदार होंगे।