सीमा पार से आये ड्रोन ने जम्मू के क्षेत्र में तीन आईईडी फेंके

सीमा पार से भारत के क्षेत्र में ड्रोन से हथियार या गोला-बारूद भेजने का सिलसिला जारी है। अब सोमवार की रात जम्मू के कानाचक सेक्टर के दयारान इलाके में एक ड्रोन ने सीमा पार से आकर तीन आईईडी भारत के क्षेत्र में फेंके और वापस चला गया।

जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात करीब 11 बजे पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन आठ किलोमीटर भीतर तक आ गया। उससे तीन आईईडी फेंके गए। ये आईईडी तीन किलो वजनी थे। आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक यह आईईडी बच्चों के टिफिन बॉक्स में रखे गए थे। इनमें ‘टाइमर’ भी लगा था। इसे लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। ड्रोन की इस गतिविधि के बाद वहां पुलिस के जवानों को तैनात किया गया। उन्होंने सामान्य क्षेत्र में ड्रोन विरोधी एसओपी का पालन किया।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जब ड्रोन को देखा और उस पर फायरिंग भी की गयी, हालांकि, ड्रोन से पेलोड को तो नीचे ले आया गया लेकिन ड्रोन नहीं लाया जा सका। पेलोड में बच्चों के टिफिन बॉक्स के अंदर पैक किए गए तीन चुंबकीय आईईडी थे, जिनका टाइमर क्रमशः 3 और 8 घंटे के अलग-अलग समय पर सेट किया गया था।