सिद्धू की चली, पंजाब के महाधिवक्ता देओल ने दिया पद से इस्तीफा

पंजाब में कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मांग को वजन मिलना शुरू हो गया है। इस्तीफा देने की घोषणा के बाद हाल में वे दिल्ली में राहुल गांधी से मिले थे। प्रदेश में कुछ नियुक्तियों को लेकर उनका विरोध था।  इसी सिलसिले में पंजाब के महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल) एपीएस देओल ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

याद रहे देओल को पिछले महीने ही चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने महाधिवक्ता नियुक्त किया था। हालांकि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू उनकी नियुक्ति से नाराज थे। माना जा रहा है कि सिद्धू की नाराज़गी के कारण ही देओल को कुर्सी छोड़नी पड़ी। सिद्धू ने हाल में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी पत्र लिखकर अपनी बातें उन्हें बताई थीं।

फिलहाल सिद्धू कोपभवन में बैठे दिख रहे हैं और कांग्रेस के कार्यक्रमों में सक्रिय नहीं दिख रहे। हालांकि, अब उनके मैदान में लौटने की सम्भावना है। सिद्धू डीजीपी के नियुक्ति का भी विरोध कर रहे हैं। बता दें डीजीपी आईपीएस सहोता का मामला यूपीएससी के पास लंबित है। यूपीएस की सिफारिश पर नए पैनल से एक नाम डीजीपी के लिए तय होगा।