…समंदर हूँ लौटकर जरूर आऊंगा- देवेन्द्र फडणवीस

विधानसभा में विरोधी दल के नेता के तौर पर पूर्व चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर संकेत दे ही दिया वह फिर से सरकार बनाने से पीछे नहीं हटेंगे।

लीडर आफ अपोजिशन चुने जाने के बाद चीफ मिनिस्टर उद्धव ठाकरे,जयंत पाटिल, छगन भुजबल व अन्य माननीय सदस्यों ने उनका अभिवादन किया। हालांकि इस अभिनंदन के दौरान फडणवीस की तारीफ की गई और साथ में उन पर तंज भी कस आ गया।

अपनी बारी आने पर देवेंद्र फडणवीस ने एक शेर कहा और उस शेर के बहाने उन्होंने बहुत कुछ कह दिया।

फडणवीस ने फरमाया,’मेरा पानी उतरता देख किनारे पर घर मत बना लेना, मैं समंदर हूँ लौटकर जरूर आऊंगा।’

देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि जैसा उनके बारे में कहा जा रहा है कि विरोध उनके डीएनए में है तो विरोधी दल की भूमिका में वह संविधान के दायरे में रहकर ही अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह उचित ढंग से करेंगेे। उन्होंने कहा कि आज तक उनका हर कदम संविधान के दायरेेे में रहा है।

फडणवीस ने चीफ मिनिस्टर उद्धव ठाकरे का अभिवादन करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे के साथ उनका करीबी रिश्ता है भले ही रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे लेकिन वह जनहित में उनके साथ रहेंगे और गलत नीतियों के खिलाफ खुलकर विरोध करेंगे।