सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एमएलसी चुनाव के बीच पार्टी के कई सदस्यों को किया बर्खास्त

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गाजीपुर में एमएलसी चुनाव की गहमागहमी के बीच मंगलवार को सपा का विरोध करने पर पार्टी के पूर्व एमएलसी कैलाश सिंह और गाजीपुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव समेत कई अन्य सदस्यों को पार्टी से बर्खास्त किया।

एमएलसी की 36 सीटों पर 9 अप्रैल को मतदान होना है और इसकी मतगणना 12 अप्रैल को होगी। इसी बीच अखिलेश यादव ने मंगलवार को पार्टी सहयोगी अपना दल (के), सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के नेताओं के साथ बैठक भी की।

सूत्रों अनुसार, इस बैठक में उत्तर प्रदेश विधायक और अखिलेश के चाचा नेता शिवपाल यादव व अपना दल के नेता पल्लवी पटेल मौजूद नहीं रहें।

आपको बता दे हाल ही में उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 255 सीटों पर जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है। जबकि समाजवादी पार्टी को 111 सीटों पर जीत हासिल हुई और वे मजबूत विपक्ष के रूप में ऊभरी।