मोदी, राहुल ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित मंत्रियों ने दिल्ली एयर पोर्ट पर
पुलवामा के शहीदों के शवों पर पुष्प चक्र रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा तीनों सेनाओं के अध्यक्षों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पहले जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए ४०  सीआरपीएफ जवानों के पार्थ‍िव शरीर लेकर सेना का एक विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंचा। वायु सेना के सी-१७ विमान से पार्थिव शरीर लाए गए। शहीदों को श्रद्धांज‍ल‍ि देने के लिए पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री न‍िर्मला सीतारमन, गृहमंत्री राजनाथ सि‍ंह और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पालम एयरपोर्ट पहुंचे।
पालम एयरपोर्ट पर पहुंचकर पीएम मोदी ने इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को अपनी श्रद्धांज‍ल‍ि दी और परिक्रमा भी की। प्रधानमंत्री ने पुष्‍पचक्र अर्प‍ित करने के बाद सभी पा‍र्थ‍िव शरीर के आसपास पूरा एक चक्‍कर लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी बहुत पहले एयर पोर्ट पहुँच गए थे। वे सेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत के साथ खड़े थे और दोनों को काफी देर तक बातचीत करते देखा गया। सेना के अध‍िकार‍ियों के अलावा कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांज‍ल‍ि दी।