फिर चली समझौता एक्सप्रेस

सीमा पर तनाव के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली इकलौती ट्रेन समझौता एक्सप्रेस सोमवार को बंद करने के एक हफ्ते के भीतर दुबारा शुरू हो गयी। यह ट्रेन भारत से अटारी स्टेशन पहुंची। एयर स्ट्राइक के बाद आजकी पहली समझौता एक्सप्रेस में मात्र १२ यात्री पाकिस्तान के लिए रवाना हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके विपरीत लाहौर से भारत के लिए १०० से ज्यादा यात्री आये।
सामान्य सेवा के रूप में ट्रेन रविवार को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। गौरतलब है कि पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद ट्रेन को भारत और पाकिस्तान दोनों देशों ने निलंबित कर दिया था। आजकी की भारत की साइड से गयी ट्रेन के १२ पाकिस्तानी यात्रियों में १० ने स्लीपर जबकि दो ने एसी  कोच में टिकट बुक कराया था।
उनकी रवानगी से पहले तमाम सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए इस सभी १२ पाकिस्तानी यात्रियों की जांच की गयी। दोनों देशों के बीच यह ट्रेन काफी लोकप्रिय रही है और बड़ी संख्या में  इधर से उधर यात्री आते-जाते रहे हैं।