पीएम नरेंद्र मोदी शाम 5 बजे देश को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। पीएमओ के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर कुछ देर पहले ही यह जानकारी दी गयी है।
संभावना है कि प्रधानमंत्री कोविड-19 के घटते मामलों और राज्यों के इस विषय में काम पर बात कर सकते हैं।
कई राज्य टीकाकरण अभियान पूरी तरह अपने हाथ में लेने की केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं और हो सकता है पीएम मोदी इस विषय पर कुछ कहें। यहाँ यह बताना भी ज़रूरी है कि इस बार केंद्र सरकार ने अपनी तरफ से लॉक डाउन की घोषणाओं से बचने की कोशिश की और राज्यों से कहा कि वे अपनी जरूरतों के हिसाब से इस मसले को देखें। पिछले साल केंद्र के बिना योजना के लॉक डाउन घोषित करने से देश भर में करोड़ों लोगों को बड़े पैमाने पर दिक्कत झेलनी पड़ी थी और लोग बेरोजगार हो गए थे।
इस बार कोविड की दूसरी लहार तो जनता पर बहुत भारी पड़ी और केंद्र सरकार एक तरह से पंगु होकर रह गयी। बड़े पैमाने पर लोगों को आक्सीजन की कमी के कारण अपनी जान से  हाथ धोना पड़ा। देश में ऐसी हालत पहली  बार देखी गयी जिससे मोदी सरकार को सात साल में पहली बार गंभीर आलोचना सहनी पड़ी।