पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बस से उतार १४ लोगों की हत्या

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बड़े आतंकी हमले में १४ लोगों की मौत हो गई है।  यह हमला एक बस पर किया गया जिसमें आतंकियों ने लोगों को नीचे उतारकर कतार में खड़ा किया और उन्हें गोलियों से भीं दिया गया।
जानकारी के मुताबिक हमला मकरान कोस्टल हाइवे पर हुआ। सेना की वर्दी पहने दर्जन से ज्यादा अज्ञात हमलावरों ने बुधवार देर रात देर रात बुज़ी टॉप इलाके में मकरान कोस्टल हाइवे पर कराची से ग्वादर जा रही बसों को रोककर यह घटना की।
सूचनाओं के मुताबिक ५-६ बसों को इन हमवारों ने रोक लिया और यात्रियों को अपने  पहचान पत्र दिखाने को कहा।
इसके बाद हमलावरों ने १६ यात्रियों को बस से नीचे उतर जाने का आदेश दिया। आशंका के चलते दो लोग भाग खड़े हुए लेकिन अन्य १४ को इन आतंकवादियों ने
गोलियों से भून डाला। बलूचिस्तान के आईजी मोहसिन हसन बट ने बताया कि इस हमले में यात्रियों को निशाना बनाकर मारा गया क्योंकि इससे पहले वह यात्रियों के आईडी चेक कर चुके थे।
इस मामले की जांच जारी है। अभी तक हत्या के मकसद और यात्रियों की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने सम्भावना जताई है कि यह एक आतंकी घटना है।