नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी अब 13 जून को ईडी के सामने होंगे पेश

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश में होने के कारण उनके पेश होने की तारीख बदलने के आग्रह को स्वीकार करते हुए उन्हें अब 13 जून को पेश होने को कहा है। पहले राहुल को ईडी के सामने 2 जून को पेश होना था।

राहुल गांधी की माता सोनिया गांधी को भी नेशनल हेराल्ड मामले में ही 8 जून को पेश होने को कहा है। सोनिया के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बावजूद कहा है कि वे ईडी के सामने पेश होंगी।

उधर राहुल गांधी चूँकि विदेश में हैं, उन्होंने ईडी से आग्रह किया था कि 2 जून की जगह 5 जून के बाद की कोई तारीख पेश होने के लिए दी जाए।

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी को अब 13 जून को पेश होने को कहा गया है। ईडी ने उनका आग्रह स्वीकार करते हुए नया समन जारी किया है।