देश में कई जगह भूकम्प के तेज झटके; अमृतसर – तज़ाकिस्तान थे भूकंप के दो केंद्र, तीव्रता 6.3

भारत सहित अफ़ग़ानिस्तान में भूकंप के बड़े झटके आये हैं। इसके दो एपिसेंटर अमृतसर और तज़ाकिस्तान बताये गए हैं। हालांकि, आईएएमडी ने अमृतसर के भूकंप का केंद्र होने से कुछ देर पहले इंकार किया है। इसकी तीव्रता की अभी पक्की खबर नहीं है, हालांकि इनकी तीव्रता 6.3 और 6.1 बताई गयी है। यह झटके 10.31 बजे (तज़ाकिस्तान) से 10.34 (अमृतसर) के बीच आये हैं। अभी तक की जानकारी के मुताबिक अमृतसर में कुछ नुक्सान हुआ है और कुछ कच्चे घरों में दरारें आई हैं।

भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग दर कर  घरों से बाहर निकल आये। पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत में  में भी तेज झटके महसूस किये गए। राजधानी दिल्ली में दो बार भूकंप के तेज झटके लगे जिससे लोग डर कर घरों से बाहर भागे। खासकर बहुमंजिला इमारतों में। झटके इतने तेज थे कि पंखे भी हिल गए।
अभी ट्रक की जानकारी के मुताबिक भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर ज़मीन के नीचे थी जिससे झटके भी दूर-दूर तक महसूस किये गए। अमृतसर में कुछ  की खबर है और वहां कुछ घरों में दरारें आई हैं। भूकंप को लेकर बार-बार जानकारी बदली गयी है और अभी तक सही जानकारी का इन्तजार है।