डीजल –पेट्रोल के दामों में हो रही बढोत्तरी के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन

पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी के विरोध में नेशनल स्टूडेंट यूनियन आँफ इंडिया (एनएसयूआई) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार की जनविऱोधी नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष कुनाल सहरावत ने किया।  प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जब से मोदी सरकार आयी है । तब से देश में लगातार महंगाई लगातार बढ़ रही है।उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही डीजल –पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते रहेगे तो गरीबों को पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिये लोन लेना पड़ेगा। आज देश के एक-एक नागरिक को तेल भरवाने के लिये तेल निकल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर तेलों  के दामों में बढ़ोत्तरी वापस नहीं हुई तो आंदोलन तेज होगा। इस अवसर अमरीश कुमार ने कहा कि सरकार देश में हर मोर्चे पर असफल है।

गरीबों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल  रहा है। और केन्द्र की मोदी सरकार लोगों को गुमराह करने में लगी है। देश का किसान आज अपने अधिकारों और कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहा है।किसानों की मांगों को माना नहीं जा रहा है। जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है।उनका कहना है कि मोजी सरकार सत्ता के नशे में इस कदर मस्त है कि उसे गरीबों और किसानों की परेशानी दिख नहीं रही है। एनएसयूआई अब सरकार की नीतियों के विरोध में व्यापक आंदोलन करेगी। जब तक दामों की बढ़ोत्तरी वापस नहीं हो जाती है।